आरा, फरवरी 28 -- चरपोखरी। एक संवाददाता प्रखंड के बराढ़ इंग्लिश गांव में आगामी चार मार्च से शुरू होने वाले आठ दिवसीय श्री शतचण्डी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर है। गांव स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर के समीप यज्ञ मंडप का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा यज्ञ में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के पीने का पानी, बैठने सहित अन्य सुविधाओं व प्रवचन स्थल को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इसे लेकर आयोजक मंडली की ओर से बताया गया कि यज्ञ चार मार्च को जलभरी के साथ शुरू होकर 12 मार्च को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।न प्रतिदिन प्रवचन व रात में रामलीला का आयोजन है। यज्ञ राष्ट्रीय बालयोगी महामंडलेश्वर पूज्य महंथ श्री 1008 श्री नारायण दास जी खड़ेसरी महाराज के तत्वावधान में आयोजित होने वाला है। --------- उपेन्द्र बने दक्षिण ब...