शामली, नवम्बर 6 -- शामली। श्री ओम श्री बाबा श्याम परिवार शामली एवं श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर सती वाला की ओर से चल रहे श्री श्याम बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का देर रात्रि भजन कीर्तन के साथ समापन हो गया। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर तथा आसपास देहात क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। गत मंगलवार देर रात्रि ाहर के सती मंदिर में बाबा श्याम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भजन कीर्तन के साथ समापन किया गया। इस दौरान विधि विधान और मंत्रोउच्चारण के साथ बाबा की मूर्ति विराजमान कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व पूर्व आईडी विजय गर्ग तथा सजिन जिंदल रहे। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भजन कीर्तन हुआ जिसमें भजन गायक वृंदावन से खुश्बू रा...