बदायूं, नवम्बर 10 -- बिसौली, संवाददाता। गांव भटपुरा में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन दिवस पर श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह से ही भक्तजन मंदिर परिसर में एकत्र होने लगे। दिनभर पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ के बाद सायंकाल सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने श्रीरामचरितमानस के मधुर पदों का भावपूर्ण श्रवण किया। पूरा वातावरण जय श्रीराम और जय बजरंगबली के जयघोषों से गूंज उठा। श्रद्धालु भाव-विभोर होकर प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की स्तुति में झूम उठे। शाम को भक्ति रस से भरी भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने पवन तनय संकट हरन, जय जय हनुमान गोसाईं जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। हर भक्त मंत्रमुग्ध होकर भक्ति सागर में डूब गया। कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ...