जमुई, दिसम्बर 25 -- गिद्धौर । निज संवाददाता पौष शुक्ल द्वादशी के अवसर पर अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ को लेकर गिद्धौर में उल्लास का माहौल देखा जा है। आगामी 31 दिसंबर की देर संध्या 5 बजे से गिद्धौर पंच मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जा रहा है। इस संबंध में सनातन संस्कृति सेवा समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों पर सदस्यों ने चर्चा किया। समिति की ओर से बताया गया कि 31 दिसंबर को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। दीपोत्सव के दौरान पंच मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगाएगा और बड़ी संख्या में सनातन धर्मावल...