लोहरदगा, जून 3 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू के इंदिरा गांधी चौक में बिड़ला शिव मंदिर में नवनिर्मित मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को शिवलिंग को का नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान गाजे बाजे के साथ प्रतिमा को निचे स्टैंड, मेन रोड, बाजार ताड़, देवी मंडप, बलॉक मोड़, मस्जिद चौक, न्यू बस स्टैंड आदि विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कराते हुए पुनः बिड़ला शिव मंदिर परिसर लाया गया । इस दौरान जगह जगह महिलाओं ने प्रतिमाओं का पूजन किया। नगर भ्रमण के बाद प्रतिमाओं का मंदिर में विधिवत स्थापित किया गया। तीसरे दिन सुबह से ही विधिवत पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोचारण के बीच मुख्य यजमान राजीव रंजन प्रसाद एवं उनकी पत्नी जया भारती, प्रदीप वैध्य व पत्नी सुषमा वैध्य, आदित्य वैध्य व पत्नी कालिंदी वैध्य की उपस्थिति मे...