भभुआ, जून 5 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के सैकड़ो लोग गंगा दशहरा के अवसर पर अयोध्या में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर टेलीविजन से कार्यक्रम देखने के लिए चिपके रहे। मनोज साह और सुनील कुशवाहा ने बताया कि इस अवसर पर अयोध्या में जाने का कार्यक्रम था। लेकिन, घरेलू जरूरी काम को लेकर नहीं जा सके। आज टेलीविजन से ही राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखेंगे। गंगा दशहरा स्नान के लिए वाराणसी गए भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय से अहले सुबह गुरुवार को गंगा दशहरा स्नान करने के लिए दर्जनों श्रद्धालु वाराणसी के लिए यात्री बस से रवाना हुए। जिसमें विभिन्न गांव के सनातनी शामिल थे। महिलाओं की संख्या अधिक नजर आई। श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। अधिवक्ता के निधन पर कार्य नहीं किए वकील भभुआ।...