जहानाबाद, अप्रैल 20 -- राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी परिसर से ढोल बाजा के साथ प्रतिमा एवं शिवलिंग को एक पालकी में रख किया गया भ्रमण नगर भ्रमण के दौरान गांव का माहौल पूरी तरह से दिख रहा था भक्तिमय मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा गांव में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा व शिवलिंग का नगर भ्रमण कराया गया। राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी परिसर से ढोल बाजा के साथ प्रतिमा एवं शिवलिंग को एक पालकी पर रख पूरे नगर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। वे गीत संगीत गाते हुए जयकारा लगाकर नगर भ्रमण में शामिल हुए। पूरे गांव व विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करते हुए शिवलिंग व प्रतिमा को वापस मंदिर में लाया गया जहां उनकी स्थापना की जाएगी। नगर भ्रमण के दौरान गांव का माहौल पूरी तरह से भक्ति ...