खगडि़या, अगस्त 9 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के कोलवारा पंचायत अंतर्गत भौरकाठ गांव में नवनिर्मित छठ मैया मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। मौक़े पर सैकड़ों की संख्या में महिला व कुंवारी कन्याओं ने अगुवानी गंगा घाट से जल भरकर भौरकाठ के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस कलश शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। कोलवारा गांव से पाव पैदल कलश यात्रा शुरू की गई। कलश शोभायात्रा कोलवारा, तेलियाबथान, नवटोलिया होते हुए यज्ञ स्थल भोरकाठ पहुंचा। सभी कलश को मंदिर में स्थापित किया गया। साथ ही 24 घंटे का राम ध्वनि शुरू हुआ। इस मन्दिर के निर्माण में सभी ग्राम वासियों कायोगदान है। विगत 15 वर्षों से टेंट के नीचे पूजा अर्चना किया जाता था, लेकिन मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त अब नए भवन में पू...