धनबाद, जून 7 -- कतरास। कतरास कोल डंप के समीप आमटांड़ मार्ग किनारे नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गयी। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। इससे पूर्व प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें आस-पास के महिला व पुरुष समेत युवक युवतियों ने भाग लिया। नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा को वेदी पर विराजमान कराया गया। इससे पूर्व आचार्य सूरजदेव पांडेय अपने सहयोगी ब्राह्मणों के साथ पूजा अर्चना कराया। वेदी पूजन के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर की परिक्रमा की गयी। जहां धार्मिक जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। शाम को महाआरती की गई। मौके पर बिट्टू चौधरी, संजीत सिंह, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, विशाल कुमार, किशन कुमार, बबलू कुमार, विक्की कुमार महतो, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी...