बरेली, अक्टूबर 9 -- मनौना धाम में नवनिर्मित भव्य श्री श्याम मंदिर में बाबा के शीश की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन पर बुधवार को रूद्राभिषेक किया गया। इस दौरान काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। तीन अक्टूबर से चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में तमाम धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। धार्मिक अनुष्ठानों के समापन पर श्याम बाबा के शीश की स्थापना की गई। पांच दिन के इस महोत्सव में धाम क्षेत्र में देश के कोने कोने से श्रृद्धालुओं का बड़ी संख्या में आना चलता रहा। बुधवार को मंदिर प्रंागण में काशी से पधारे आचार्य पंडित विमलेश दुबे ने अस्थाई शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक कराया। रूद्राभिषेक धाम के मंहत श्री ओमेन्द्र जी महाराज ने किया, इस दौरान काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। इस अभिषेक में आचार्य अशोक कुमार पांडे, जयप्रकाश पांडे, भरत पांडे, राजेश मिश्रा, कम...