गिरडीह, मार्च 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखण्ड के अंतिम छोर पर स्थित बंदरकुप्पी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में रामभक्त हनुमान की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरितमानस पथातमक महायज्ञ किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को महास्नान के बाद कलश यात्रा निकाली गई और नगर भ्रमण किया गया। बता दें कि बंदरकुप्पी के बुधनी हटिया में हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है। छह मार्च से इसकी विधिवत पूजा की जा रही है। अलग अलग दिनों में विभिन्न प्रकार के कर्मकाण्ड किए जा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को पूरे बंदरकुप्पी और पालमों में भक्तों ने नगर भ्रमाण किया। सोमवार यानि 10 मार्च को नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रांगण में वेदी पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहूति के साथ ब्राह्मण भोजन करवाया जाएगा जिसके बाद कार्यक्रम समाप्त हो जाएग...