महाराजगंज, जुलाई 13 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में थाना परिसर में हो रहे शिव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन पुरोहित पंडित अनिल शास्त्री द्वारा क्षेत्र के पांच शिव मंदिर पर मूर्ति मिलाप कराया गया। शिव मूर्ति मिलाप के लिए गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए श्रद्धालु थाना परिसर से निकल कर क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर महरी घोड़हवा, कुकेशर, सवनहवा, अहिरौली व सेखुआनी पहुंचे। इन जगहों पर मूर्ति मिलाप कराया गया। शिव मूर्ति मिलाप के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर हर हर महादेव का नारा लगाया। इस दौरान मुख्य यजमान हेड कांस्टेबल नितीश कुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक जायसवाल, आदर्श सिंह, रामजीत, अंबिका प्रसाद, कांस्टेबल विकास यादव, जितेन्द्र सिंह यादव, विजय नाथ यादव, बुद्धि सागर चौधरी, ...