मऊ, फरवरी 3 -- मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लॉक परिसर में स्थित मंदिर में पंचमुखी हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार की दोपहर 12 बजे हाथी घोड़े, गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भगवा ध्वज के साथ जय श्री राम, महाबली हनुमान का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा ब्लॉक परिसर से प्रारंभ होकर शहीद चौक, बाईपास रोड, विजय स्तंभ चौक, मुख्य बाजार, कैलेंडर तिरहा, बरामदपुर मोड़ आदि मुख्य बाजारों से होता हुआ पुन: ब्लॉक परिसर में जाकर समाप्त हो गई। जहां पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पुरोहित शशांक त्रिपाठी उर्फ चंगी बाबा ने कराई। इस शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि दीपक गुप्ता डायमंड, सूरज गुप्ता, देशबंधु गुप्ता, धर्मदेव, राजीव गुप्ता, अंजनी प्रसाद, आनंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, प...