जौनपुर, जनवरी 22 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज पुलिस चौकी अंतर्गत गोड़िला फाटक बाजार स्थित राधा-कृष्ण, महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले नई देव प्रतिमाओं को गांव में भ्रमण कराया गया। गाजेबाजे के साथ प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रतिमाओं की आरती उतारी। यात्रा में शामिल युवा धार्मिक गीतों के मधुर धुन पर झूमते नाचते अबीर-गुलाल उड़ाते चल रहे थे। भक्त डीजे की धुन पर जयकारा लगा रहे थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक युवक ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को खंडित कर दिया था। इसके बाद मंदिर समिति की ओर से दूसरी नई मूर्तियों की व्यवस्था की गई। जिनकी प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को होनी है। स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बुधवार को देव प्रतिमाओं की निकाली गई शोभायात्रा गोड़...