बलिया, अप्रैल 21 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोटवां गांव के ब्रम्ह बाबा स्थान पर नवनिर्मित मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए सोमवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के माहौल में निकली कलश यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। मंदिर परिसर से पीला वस्त्र धारण किये श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर निकले तो पूरा इलाका भक्ति के रस में डूब गया। हर मोड़ पर उनके उपर लोगों ने पुष्प वर्षा किया। मंगल गीतों ने यात्रा को एक अलौकिक रूप दे दिया। गांव की गलियां भक्तिरस में भींग उठीं और मंदिर परिसर आस्था के रंगों से जगमगा उठा। भक्ति गीतों के साथ ही भक्त जय श्री राम व ओम नम: शिवाय का जयघोष करते हुए चल रहे थे। लगभग 12 किमी दूरी तय कर दुबे छपरा गंगा नदी के तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुरोहित त्रिलोकी तिवारी व बबलू तिवारी के वैद...