बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- पहासू क्षेत्र के गांव नगला दलपतपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शनि देव की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई । शनिवार को भगवान शनिदेव की प्रतिमा को गांव में भ्रमण कराया गया, जहां भक्तों ने पुष्प बरसाए और महिलाओं ने शनिदेव की आरती उतारी। इस अवसर पर जय शनिदेव के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया और सुंदर कांड का पाठ भी कराया गया। कार्यक्रम के आयोजक इंजीनियर संदीप सिंह राघव रहे,इस मौके पर डॉ चंद्रमोहन राघव, संदीप राघव, संतोष राघव, आदित्य राघव, देवराज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...