वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्वनाथ धाम का भूमिपूजन और शिलान्यास, अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले काशी के पं. गजानन जोतकर अब 25 नवंबर को राम ध्वजारोहण अनुष्ठान में भी पौरोहित्य कर रहे हैं। बीएचयू के संस्कृत विभाग से आगम शास्त्र में पीएचडी कर रहे पं. गजानन इस अनुष्ठान में काशी के अकेले विद्वान हैं। वह कहते हैं कि यह सौभाग्य बाबा विश्वनाथ और प्रभु श्रीराम की कृपा और गुरुजन के आशीर्वाद का फल है। पिछले 15 दिनों से अयोध्या में डेरा डाले पं. गजानन जोतकर अनुष्ठान में पूजन के साथ ही प्रबंधन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के मुख्य आचार्य अयोध्या के पं. चंद्रभानु शर्मा हैं। 20 नवंबर से शुरू हुए 'श्रीराम पंचायतन यज्ञ' के बारे में बताया कि राममंदिर में पांच अलग-अलग मंद...