लखनऊ, जनवरी 20 -- राम मंदिर के भव्य उत्सव के साथ ही यूपी सरकार ने सैलानियों को वीरता के महोत्सव में सराबोर करने की पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित बुंदेलखंड गौरव महोत्सव 23 जनवरी से 18 फरवरी तक पर्यटकों को विशेष अनुभव प्रदान करेगा। इस महोत्सव का हिस्सा बनने वालों को हैरिटेज वॉक के दौरान बुंदेलखंड के किलों का गौरवशाली इतिहास जानने का अवसर मिलेगा। हाट एयर बैलून के माध्यम से कोहरे की चादर में लिपटे शहर का विहंगम दृश्य भी दिखेगा। वॉटर स्पोर्ट्स की चाहत रखने वालों के लिए बोट राइडिंग से लेकर कयाकिंग तक की व्यवस्था की गई है। इतिहास के गलियारों की सैर कराएगी हैरिटेज वॉक पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र हैरिटेज वॉक होगी। बुंदेलखंड की वीरता का जिक्र आल्हा-ऊदल की वीर ग...