महाराजगंज, मई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगरपालिका महराजगंज के आजादनगर स्थित मां दुर्गा मंदिर में नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर सत्यप्रकाश मद्धेशिया व आजादनगर के सभासद बृजेन्द्र पटेल की संयुक्त अगुवाई मे श्रद्धालुओं ने नगर में जुलूस निकाल कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं का जुलूस मंदिर परिसर से निकल कर चिउरहा रोड, उद्योग चौराह से होते हुए नगर के सक्सेना चौक पर पहुंचा। इसके बाद महराजगंज-गोरखपुर से रोड से होते हुए पुन: मंदिर परिसर में पहुंच कर समाप्त हो गई। जुलूस के समापन के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में विधि-विधान से मूर्ति को स्थापित किया। प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शाम के वक्त नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। जुलूस में शिक्षक जेपी गुप्ता, डीके, मुकूल, रामरक्षा आदि शामिल रहे...