धनबाद, फरवरी 17 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास शहर के गुजराती मोहल्ला स्थित शिव पार्वती मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, अरणि मंथन के बाद हवन हुआ। मौके पर काफी संख्या में आस पास के महिला, पुरूषों ने भाग लिया। कार्यक्रम में काशी से पधारे आचार्य अरूण पांडेय, संत पांडेय व रौशन पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान टुल्लू सिंह धर्मपत्नी पूजा देवी, विजय सिंह, गणेश सिंह से पूजा कराया गया। हवन के बाद महाआरती की गई। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर राजेश सिंह, प्रदीप गुप्ता,अजय गुप्ता,बगला दा, देवन सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, गोपाल गुप्ता, साकेत कुमार गुप्ता, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...