हापुड़, मई 29 -- प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन राम दरबार समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियों का पूजन और अधिवास कराए गए। महाभारत कालीन पौराणिक गढ़ गंगानगरी के प्राचीन गौरीशंकर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है, जिसके द्वितीय दिवस में मूर्तियों का पूजन करने के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धार्मिक रीति रिवाज से अधिवास कराए गए। आचार्य पंडित विनोद शास्त्री ने बताया भद्रकाली गौरी शंकर महादेव मंदिर में राम दरबार समेत खाटू श्याम, शेरावाली माता, बजरंगबली हनुमान, भैरव बाबा, भगवान शनिदेव की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूजन और अधिवास का कार्यक्रम हुआ। भगवान को भक्तों द्वारा पुष्प, मिष्ठान, पंचामृत फल के द्वारा अधिवास कराया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष मोनू शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश सैन...