बाराबंकी, जून 4 -- सूरतगंज। बेल चौराहे स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार की दोपहर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंडबाजें की ध्वनि व भजन पर महिलाएं व भक्त थिरकते नजर आएं। देवी-देवताओं के गगन-वेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। हनुमान मन्दिर में गणेश, मां दुर्गा, लक्ष्मी मां, भैरव और शनि महाराज की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा पांच दिवसीय अनुष्ठान कार्य में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शोभायात्रा निकाली गई। हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई यात्रा मुख्य बाजार, रामलीला मैदान, जगजीवनपुर होकर फूलपुर चौराहे से गुरूसेल मंदिर के लिए प्रस्थान हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया गया। डीजे के ध्वनि पर पुरूषों व महिलाओं ने नृत्य किया। अमीर-गुलाल उड़ाकर होली जैसा माहौल भक्त उत्पन्न करते नजर...