लखीसराय, मई 7 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत चमघारा गांव के जानकीडीह टोला में नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा और 72 घंटों का रामधुनी यज्ञ को लेकर मंगलवार भवय कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में 51 कन्याओं ने हिस्सा लिया। कलश शोभायात्रा नवनिर्मित मंदिर से प्रारंभ होकर चमघारा गांव भ्रमण करते हुए शिव मंदिर स्थित तालाब पर पहुंची। इस दौरान डीजे, ढोल बाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष हाथ में पताखा लिए जय श्री राम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। जिस दौरान शिव मंदिर स्थित तालाब घाट पर आचार्य पंकज पांडे एवं सहयोगी चतुर्भुज पांडे विकास पांडे प्रमोद पांडे के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ वर्ती हंसराज यादव एवं उनके धर्म पत्नी गीता देवी के द्वारा बेदी पूजन का कार्य कर कलश में ज...