रामपुर, जून 8 -- मंगलधाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन वेदमंत्रों के बीच विशेष पूजा-अर्चना कर देवताओं व वेदियों का पूजन हुआ तथा हवन कुंड में आहुतियां दी गई। क्षेत्र के गुजरैला गांव स्थित मंगलधाम में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन प्रयागराज व वृन्दावन से पधारे विद्वान आचार्य दीपक वशिष्ठ, अभिषेक पाठक ,मानस पाठक,पंडित अतुल मिश्र,पुजारी रमेश मिश्र व मुरारी लाल द्वारा विधि विधान व वेद मंत्रोच्चार के साथ हवन व पूजन किया गया। रविवार को पूर्णाहुति के बाद जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेस्वरानन्द सरस्वती द्वारा मंगलधाम में ही माता महाकाली,महासरस्वती,एवं खांटू श्याम बाबा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा,लोकार्पण कर आशिर्वचन प्रदान किया जाएगा।रविवार शाम को ही भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा। व्यव...