सीवान, मई 7 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के रैनी-धनौता गांव में प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ के लिए मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 6 मई से 12 मई तक चलने वाले सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ को लेकर यह कलश यात्रा निकाली गई। हाथी, घोड़े व बैंड बाजे के साथ 11 सौ कन्याओं से सुसज्जित कलश यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से हुई। महायज्ञ स्थल से कलश लेकर श्रद्धालु रुकुंदीपुर मठिया स्थित तालाब के किनारे पहुँचे। महायज्ञ के आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। कलश में जल भरने के बाद रैनी, धनौता, रुकुंदीपुर, रानीबारी गांव का भ्रमण कर कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान जय माता दी, हर हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातारण भक्तिमय हो गया था। स्वयंसेवकों की ओर से जगह-जग...