अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- चौखुटिया। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत प्राण त्यागने की चेतावनी देने वाले आंदोलन संयोजक भुवन कठायत बीते दो दिनों से नदारद हैं। इससे एक ओर तमाम चर्चाएं हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। एहतियातन प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत आंदोलन 54 वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस सब के बीच आंदोलन संयोजक ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से 25 नवंबर तक आंदोलन स्थल आने की मांग की थी। अन्यथा उन्होंने प्राण त्यागने की चेतावनी दी थी। भुवन की चेतावनी के बाद हर कोई स्तब्ध है। लेकिन बीते दो दिनों से वह आंदोलनस्थल नहीं पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...