सुल्तानपुर, जुलाई 20 -- लंभुआ, सुल्तानपुर। अंत्येष्ठि के दौरान शनिवार को युवक पर हुए जानलेवा हमले मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शाहगंढ कुटीवा निवासी हिस्ट्रीशीटर दीपक सोनकर (24) पुत्र भीम शनिवार को लगभग तीन बजे धोपाप घाट पर अपने फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। उसी समय बदमाशों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उस पर फायर झोंक दिया था। गोली उसके जांघ में लगी। लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को पीड़ित युवक की मां सिट्टन देवी की तहरीर पर पुलिस ने रतन सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी लंभुआ तथा वैभव सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी जगन्नाथपुर कोतवाली लंभुआ तथा दो अज्ञात ...