बोकारो, सितम्बर 14 -- बोकारो], प्रतिनिधि। हिंसक वारदात के 38 दिन बाद भी प्राणघातक हमले के आरोपी सेक्टर चार पुलिस की गिरफ्त से दूर है। प्राणघातक हमले के शिकार सेक्टर छह निवासी युवक विवेक राज के अनुसार आरोपी बेखौफ होकर खुले तौर पर घूम रहे हैं। आरोपियों की ओर से उन्हें लगातार एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें व उनके परिवार को जान का खतरा है। क्योंकि उनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से परेशान विवेक ने इस संबंध में राज्य के डीजीपी समेत जोनल आईजी व बोकारो एसपी को पत्राचार किया है। उसने हमले में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बताता चलूं कि विवेक आठ अगस्त की रात अपने मित्र कुमार अपूर्वा के साथ कार से मां को रेलवे स्टेशन छोड़कर अपने घर लौट रहा था। इस क्रम में वो सेक्टर चार थाना क्षेत्...