कुशीनगर, अप्रैल 20 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के कुचिया मठिया टोला पोखरभिंडा निवासी एक व्यक्ति ने पट्टीदारों पर प्राण घातक हमला करने और घर में घुसकर मारपीट कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। पोखरभिंडा निवासी अवधेश ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि पिछले 14 अप्रैल को पट्टीदार दुर्गेश कुमार, रानी देवी और पूजा देवी दरवाजे पर गोलबंद होकर पहुंचे और प्राणघातक हमला कर दिए। आरोप है कि जब जान बचाने के लिए घर में भागा तो आरोपी घर में घुसकर मारपीट किए बीच बचाव करने पीड़ित का भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...