हजारीबाग, जनवरी 1 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले झारखंड आंदोलनकारी शहीद साधु महतो, सैनाथ महतो, शनीचर महतो, सोहर महतो, मोहर महतो, केवल महतो तथा बोधराम महतो का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव खरकी पंचायत के बलकमक्का में मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो शामिल हुए। इस मौके पर विधायक समेत कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों ने उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर आंदोलनकारियों को नमन किया। डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को आंदोलनकारियों को शहीद का दर्जा दे। शहीद आंदोलकारियों के वंशजों के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार ज...