शामली, दिसम्बर 26 -- भारतीय जनता पार्टी शामली द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों साहिबजादांे के बलिदान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चारों साहिबजादांे व उनके परिवार के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को शामली भाजपा द्वारा शहर के सेंट आरसी स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अमित वाल्मीकि ने कहा कि यह दिवस गुरु गोविन्द सिंह के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह के अद्वितीय शौर्य, त्याग और बलिदान को स्मरण करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि चारों साहिबजादों ने कम आयु मंे ही...