लखनऊ, मई 13 -- मुख्यमंत्री का निर्देश: -कर्मचारियों को पीपीई किट और प्रशिक्षण सुनिश्चित करें, बाड़ों की ड्यूटी रिस्क के अनुसार तय हो: मुख्यमंत्री -पोल्ट्री फार्मों और उत्पादों की आवाजाही पर विशेष निगरानी के निर्देश -स्वास्थ्य विभाग एवियन इंफ्लुएंजा के मानव प्रभावों की गहन समीक्षा करे-योगी -केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्यपालन एवं डेयरी विभाग, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर (बरेली) से लगातार संपर्क बनाकर सुझाव लिए जाएं लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एच-5 एवियन इंफ्लुएंजा यानी बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी प्राणी उद्या...