गोरखपुर, अगस्त 18 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राणि विज्ञान के प्रोफेसर अजय सिंह को आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। उपकुलसचिव ने इसे लेकर सोमवार को आदेश जारी किया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर सुधीर कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। कुलपति ने इस पर प्रो. अजय सिंह को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...