लखनऊ, जनवरी 26 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राणि उद्यान में रविवार को गणतंत्र दिवस पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। दर्शकों व बच्चों ने प्राणि उद्यान की बाल रेल एवं बैट्री चालित वाहन पर सैर कर खूब मौज मस्ती की। बच्चे विभिन्न वन्य जीवों को देख काफी उत्साहित हुए। 13650 दर्शक आए। बच्चों ने बताया गया कि प्राणि उद्यान में आकर उन्होंने खूब मनोरंजन किया। खासतौर पर बाल रेल बच्चों को पसंद आयी। प्राणि उद्यान को तिरंगें से सजाया गया। दर्शकों ने गुलदाउदी, डहेलिया एवं विभिन्न फूलों-फुलवारियों के साथ फोटो भी खूब खीची गयी। दर्शकों ने बोटिंग पॉण्ड में पैडल बोटिंग का भी आनन्द लिया। प्राणि उद्यान के दोनों गेटों पर स्थित पार्किंग पूरी तरह से भरी गई। दर्शकों ने फूड कोर्ट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनन्द लिया। दर्शकों शेर, जेब्रा, जिराफ, हिरन एवं गेंडा ...