संभल, जून 22 -- एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम के साथ शनिवार को 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शशि मदन पब्लिक स्कूल मझावली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं ऊँ के उच्चारण के साथ किया। इसके बाद युष विभाग से योग प्रशिक्षक रुपाली वागदरे एवं अमरनाथ तथा सहायक प्रशिक्षक जितेंद्र ने सूक्ष्म व्यायाम से शुरू करते है चालन क्रिया, गर्दन के सूक्ष्म व्यायाम, ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, ताडासन, अर्ध चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, शशांकासन कपालभाति, भ्रा...