महाराजगंज, जून 4 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौक बाजार में साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। आगामी नौ जून तक चलने वाले शिविर में विद्यार्थियों ने प्राणायाम, ध्यान व सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक रविन्द्र गुप्ता ने विविध योग क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्राणायाम, ध्यान मुद्रा, भस्त्रिका, कपाल भाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी एवं सूर्य नमस्कार जैसी महत्वपूर्ण योग विधियों का अभ्यास कराया और उनके वैज्ञानिक लाभों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। छात्रों में एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। महाविद्यालय के प्राचार्य ले...