औरंगाबाद, जून 29 -- गोह, संवाददाता। राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल, प्राणपुर में शिक्षकों का स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी मो. शाहिद आलम ने की। विद्यालय में नए शिक्षक मो. जावेद अख्तर, खुश्बू परवीन, रेखा कुमारी और रूपा कुमारी का बच्चों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। वहीं, विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षक ब्रजेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। बच्चे उनकी विदाई पर भावुक हो गए। स्वागत सप्ताह के तहत बच्चों को बैच देकर सम्मानित किया गया। समारोह में समग्र शिक्षा अभियान के सामुदायिक प्रशिक्षक अमरेंद्र कुमार, शिक्षिका निधि पाल, आरती ओझा, अंजली कुमारी, संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...