कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का दो दिवसीय 16वां जिला सम्मेलन 30-31 अगस्त को कटिहार के प्राणपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, नाथनगर परिसर में आयोजित होगा। प्राणपुर के रामलगन नगर में होने वाले इस सम्मेलन में भाकपा बिहार राज्य परिषद् के सचिव रामनरेश पांडे और एटक के राज्य सचिव नारायण पूर्वे आमसभा को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में सांगठनिक समीक्षा के साथ-साथ भूमिहीनों को पर्चा वितरण, लाल कार्डधारियों को भूमि अधिकार, दलित-आदिवासियों को न्याय, रसोईयों व आशाकर्मियों को सरकारी दर्जा, पंप ऑपरेटरों की सेवा नियमितीकरण, मस्टर रोल घोटाले की सीबीआई जांच, और मजदूर पलायन जैसे जनसरोकार के मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उक्त आशय की जानकारी मो मुंशा ने दी। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...