कटिहार, दिसम्बर 2 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बिहार-बंगाल की सीमा पर अवस्थित प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना एवं प्राणपुर थाना क्षेत्र में नियम कानून को ताख पर रखकर धड़ल्ले से गिट्टी से लदे ओवर लोडेड ट्रक का परिचालन प्रतिदिन हो रहा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है चाहे जो भी कारण हो। गिट्टी माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से गिट्टी लदे ओवर लोडेड ट्रकों का परिचालन कराया जा रहा है। परिवहन राजस्व विभाग को गिट्टी माफिया द्वारा भारी चुना लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रतिदिन रात्रि 2:00 बजे से सुबह सात बजे तक पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र महानंदा मद्य निषेध चेक पोस्ट से गिट्टी लदे ओवर लोडेड ट्रक का परिचालन रोशना थाना और प्राणपुर थाना की ओर से होते हुए कटिहार जिले के कई प्रखंडों में होता है। ओवर लोडेड वाहन के परिचालन होने से नव निर्मित एनएच 31 सड़क जर्जर होने लग...