कटिहार, जून 24 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान को और धार दी जा रही है। इसी कड़ी में प्राणपुर प्रखंड में जिला कोऑर्डिनेटर कंचन दास के नेतृत्व में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब-कंचन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक देश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। आज देश में नफरत की राजनीति हावी है, विकास रुका हुआ है और महंगाई चरम पर है। राहुल गांधी बेरोजगारी, महंगाई और नफरत के खिलाफ आवाज उठाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता की राजनीति करती है और इसे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है। जिला कोऑर्डिनेटर कंचन ...