औरंगाबाद, मई 28 -- मदनपुर, संवाद सूत्र। मदनपुर प्रखंड के प्राणपुर में मदाड नदी पर बना चेक डैम गाद से भरा होने के कारण पानी का भंडारण नहीं कर पा रहा है। इससे 50 गांवों की हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई प्रभावित हो रही है। चेई नवादा पंचायत के सरपंच परमानंद सिंह ने बताया कि चेक डैम की पिछले 20-25 वर्षों से सफाई नहीं हुई। पहले इसमें पानी जमा रहता था, जिससे प्रांणपुर, चेई, ओरडीहा, उधमपुर, मत्थान बिगहा, उचौली, पलकिया, बासा बिगहा, एकौनी, रेगनिया, चित्रसारी, खडवां खडौखड, धमनी सहित कई गांवों के खेतों की सिंचाई होती थी।अब गाद के कारण डैम की क्षमता खत्म हो चुकी है। अगर डैम की उड़ाही और सफाई कर दी जाए, तो हजारों एकड़ जमीन फिर से आबाद हो सकती है। इससे किसानों की सिंचाई की समस्या हल हो जाएगी। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हिंदी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.