धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद प्राणजीवन एकेडमी प्लस टू में शनिवार को द्वितीय शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्राणजीवन एकेडमी जिले के प्राचीन विद्यालयों में से एक है। इसके विकास के लिए सरकार से कोई मदद नहीं मिलती है। ऐसे में वित्तीय वर्ष 26-27 में विद्यालय विकास के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। डीसी से बात कर डीएमएफटी फंड से विद्यालय का विकास करवाने का मांग करेंगे। प्राचार्य मिथिलेश लाल कर्ण ने स्कूल के बारे में जानकारी दी। सीआरपी संजय रजक ने पांच विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में चुना गया है। इनमें प्राणजीवन एकेडमी का भी नाम शामिल है। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा नेता मनोज मालाकार, विद्यालय प्रबंधकारिणी सदस्य डॉ अमिताभ सर...