बोकारो, अक्टूबर 15 -- सेक्टर चार पुलिस ने समाजसेवी विवेक राज पर प्राणघातक हमले के दो किशोर आरोपियों का धनबाद रिमांड होम में मजिस्ट्रेट के सामने टीआई परेड कराया गया। इधर बोकारो जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने मंगलवार को दोनों आरोपी किशोरों का जमानत याचिका खारिज कर दिया है। मामले में आरोपी रूपेश कुमार न्यायिक हिरासत में चास जेल में बंद है। जबकि मुख्य आरोपी फरार छोटू यादव की तलाश में सेक्टर चार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन के पर्यवेक्षन व इंस्पेक्टर संजय कुमार के निगरानी में इस चर्चित कांड के आईओ एएसआई सुनील मनोहर संजीदगी से जांच में जुटे हुए है। बताता चलू कि समाजसेवी विवेक राज व उनके मित्र पर नटखट के सामने लच्छा पराठा स्टॉल पर खड़े होने के दौरान नशे में धुत आरोपियों ने कील लगे लाठियों से हमला कर दिया था। हमले में विवेक रा...