गाजीपुर, जनवरी 19 -- जखनिया। थाना भुड़कुड़ा की ओर से प्राणघातक हमला करने के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसका चालान कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भुड़कुड़ा ने बताया कि ग्राम मखदुमपुर में दीवार तोड़कर पीछे की ओर दरवाजा खोलने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट की घटना को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें मारकण्डेय चौहान पुत्र सोमल चौहान निवासी ग्राम मखदुमपुर समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज था। जांच के बाद धारा में बढ़ोत्तरी करके वांछित अभियुक्त अंगद उर्फ प्रवीण चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान, निवासी ग्राम मखदुमपुर को चौजा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...