जौनपुर, अगस्त 31 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। 25 अगस्त की शाम को मछलीशहर पड़ाव पर करंट प्रवाहित पानी में बहने के कारण हुई तीन लोगों की मौत के मामले में प्रशासन भले ही दो अवर अभियंताओं, सफाई नायक और मेठ को निलंबित कर दिया हो, लेकिन मृतक के परिजन इस कार्रवाई से संतुष्ठ नहीं हैं। वह ठोस और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। यहीं वजह है कि घटना में मृत हुई 22 वर्षीय प्राची मिश्रा के परिजनों ने प्रशासन को मुआवजे की कार्यवाही के लिए बैंक डिटेल देने से इनकार कर दिया। राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. कौस्तुभ सहित जिले के आला अफसरों की एक टीम शुक्रवार को मियांपुर स्थित स्व. प्राची मिश्रा के घर पहुंची। वहां मंत्री और अफसरों ने प्राची के परिजनों से बात करके मुआवजे की प्रक...