कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की ओर से आयोजित वर्ल्ड पैरा चैलेंजर में प्राची ने विश्व की नंबर सात पैरा खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की किम सियोन को पराजित कर कांस्य पदक जीता। प्राची इससे पहले प्रथम खेलो इंडिया पैरा प्रतियोगिता में स्वर्णिम छाप छोड़कर देश की शीर्ष पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शुमार कर चुकी हैं। शहर की प्राची ने वर्ल्ड पैरा टेबल टेनिस के महिला एकल इवेंट में दिव्यांगता की कैटेगरी सात में थाईलैंड की खिलाड़ी कानाकेर्पोन को 3-0 से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में प्राची ने विश्व की नंबर सात खिलाड़ी किम सियोन को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, सेमीफाइनल में प्राची को थाईलैंड की खिलाड़ी के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। अब सिंगल में कांस्य पदक जीतने के बाद अब प्राची मिक्स डबल्...