बलिया, जून 22 -- गड़वार। क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल के परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष इं. अरुण सिंह, सचिव धीरेंद्र शुक्ल, फुटबॉल संघ के सचिव अरविंद सिंह, एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन के सचिव वीरेश दूबे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया। आयोजकों की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में प्रयागराज, अयोध्या,वाराणसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव,लखनऊ, लखीमपुर खीरी,गाजीपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, गाजियाबाद, चंदौली,प्रतापगढ़, रायबरेली एवं बलिया की टीमें प्रतिभाग कर र...