बदायूं, जुलाई 10 -- प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर व मियां की ज्यारत पर मन्नतें मांगने वालों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान दूरदराज से आए श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा नजर आई। लोगों की मान्यता है कि स्थानीय प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर व मियां की ज्यारत दोनों ही धर्म स्थल काफी पौराणिक हैं। जहां जिले के अलावा आसपास जिलों के भक्तगण मन्नतें मांगने आते हैं। धर्म के प्रति गहरी आस्था रखने वाली भारी भीड़ को काबू करने को थाना फैजगंज बेहटा , बिसौली , इस्लामनगर आदि थानों की पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि दूर दराज से मेले में आए श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम ,पीने के पानी व सिर ढकने को छत भी मेला आयोजक मुहैया नहीं करा सके। जिससे श्रद्धालुओं को बिसौली से आसफपुर मार्ग पर मुख्य सड़क के किनारे अपनी जान जोखिम में डालकर जमीन पर बिछौना बिछाना पड़ा।

हिंदी ...