भभुआ, जुलाई 21 -- शिवलिंग की लंबाई के बारे में अब तक किसी को नहीं मिली है ठोस जानकारी शिवलिंग स्थल पर मंदिर बनने से सावन और महाशिवरात्रि में होती है भव्य पूजा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की भगवानपुर-भभुआ मुख्य सड़क से करीब छह किमी. पूरब सुंदरी गांव के पास सुंदरगढ़ में प्राचीन एक स्वयंभू शिवलिंग है। इस विशाल शिवलिंग की लंबाई कितनी है, अब तक सही पता नहीं लग सका है। काशी प्रसाद शोध संस्थान पटना के शोधकर्ता एवं आकाशवाणी सासाराम के लाइब्रेरियन डॉ. श्याम सुंदर तिवारी के अनुसार, कैमूर जिले का यह सबसे पुराना स्वयंभू शिवलिंग है, जो कुकुरनहिया नदी के तट पर स्थित है। ग्रामीण आत्मा चौबे ने बताया कि इस शिवलिंग की पूजा सावन व महाशिवरात्रि के दिन काफी श्रद्धालु करते हैं। यहां कई वर्षों से महायज्ञ का आयोजन भी होता आ रहा है। पहले यह प्राचीन शिव...