रांची, सितम्बर 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की रांची जिला कमेटी की ओर से बुधवार को शिल्प के अधिष्ठाता भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा होगी। कमेटी की ओर से मेन रोड के प्राचीन श्री जगतगुरु विश्वकर्मा मंदिर में दिन के दस बजे से पूजा और मुख्य समारोह होगा। मंदिर में समाज की ओर से पूजा का 95वां वर्ष है। आचार्य पंडित राजाराम शास्त्री अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। वहीं, खुटाम इस्कॉन मंदिर के साधक, पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के शिव भक्त सदस्य भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। कमेटी की ओर से दिन के ढाई बजे से महाप्रसाद वितरण सह भंडारा होगा। पूजा अनुष्ठान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सदस्य डॉ महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा व अन्य शामिल होंगे। आयोजन कमेटी...